उम्र बढ़ने के साथ चेहरे पर झुर्रियां, फाइन लाइंस आना, स्किन में ढीलापन और त्वचा की चमक खोना जैसी परेशानियां होने लगती हैं.
हम चाहकर भी अपनी उम्र को रोक नहीं सकते लेकिन उसे धीमा कर सकते हैं.
यहां हम आपको तीन ऐसे ड्राई फ्रूट्स के बारे में बता रहे हैं जो अपने एंटी-एजिंग बेनेफिट्स के लिए जाने जाते हैं.
बादाम पोषक तत्वों का खजाना हैं. ये शरीर को कई तरह से लाभ पहुंचाते हैं. इनमें विटामिन, फाइबर और ऐंटी-ऑक्सिडेंट्स से भरपूर होते हैं.
ये पोषक तत्व चेहरे पर बुढ़ापे को रोकता है और झुर्रियां व फाइन लाइंस की परेशानियों को दूर रखते हैं.
अंजीर भी एक ऐसा ड्राई फ्रूट है जो एंटी-एजिंग गुणों से भरपूर होता है.
अंजीर में पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन में हाइड्रेशन बढ़ाता है और त्वचा को झुर्रियों और समय से पहले बूढ़ा होने से बचाता है.
किशमिश में कई विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्किन में इलास्टिसिटी बढ़ाते हैं और उसे टाइट रखते हैं.
किशमिश में पाए जाने वाले विटामिन्स और एंटीऑक्सिडेंट्स समय और लाइफस्टाइल से होने वाली कोशिकाओं की क्षति को रोकने में मदद करते हैं.
इस खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.