हड्डियों में कैल्शियम भर देंगी ये 5 सस्ती चीजें, बुढ़ापे में भी सॉलिड रहेंगी हड्डियां

आजकल की अनहेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट का असर हमारे शरीर के बाकी हिस्सों की तरह ही हड्डियों पर भी पड़ रहा है. यही वजह है कि कम उम्र के लोगों को भी जोड़ों में दर्द, हड्डियों की कमजोरी और गठिया जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. 

PC: Getty Images

हड्डियों की मजबूती के लिए कैल्शियम जरूरी है. इसकी कमी होने पर हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और शरीर को ठीक से काम करने में दिक्कत होने लगती है.

PC: Getty Images

हम सभी जानते हैं कि दूध और दही जैसे डेयरी प्रॉडक्ट्स में खूब कैल्शियम पाया जाता है लेकिन यहां हम आपको उनके अलावा भी ऐसे पांच फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी कैल्शियम की कमी को पूरा कर सकते है. 

PC: Getty Images

क्या आपको पता है कि पालक में  काफी कैल्शियम पाया जाता है. कैल्शियम के अलावा इसमें विटामिन ए और आयरन भी होता है.

PC: Getty Images

 पालक को आप सब्जी या सूप के रूप में खा सकते हैं.

PC: Getty Images

संतरे में भी कैल्शियम पाया जाता है. इसके अलावा इसमें विटामिन सी, ए, बी, अमीनो एसिड, फॉस्फोरस समेत कई मिनरल्स और फाइबर पाए जाते हैं जो हड्डियों के साथ ही हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए अच्छे हैं.

PC: Getty Images

सोयाबीन में काफी कैल्शियम पाया जाता है. इसे वीगन भी बेझिझक खा सकते हैं. इसमें कैल्शियम के अलावा विटामिन डी भी होता है जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

PC: Getty Images

सूखे अंजीर पोषक तत्वों का पावरहाउस हैं. इसमें फाइबर, एंटी-ऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन और कैल्शियम की भरपूर मात्रा पाई जाती है. 

PC: Getty Images

सूखे अंजीर को अलग-अलग तरह से खाया जा सकता है. इन्हें आप स्नैक्स, स्मूदी और दूध में मिलाकर खा सकते हैं.

PC: Getty Images

बादाम में कैल्शियम के साथ-साथ प्रोटीन भी होता है. यह दिल की सेहत अच्छी रखने और याद्दाश्त बढ़ाने में मददगार है. 

PC: Getty Images