बड़े होते ही दूर हो जाते हैं बच्चे, माता-पिता की ये 6 गलतियां पड़ती हैं भारी

बच्चे को अच्छी परवरिश देने का दबाव हर माता-पिता पर होता है. माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे में सभी अच्छी आदतें हों और वो जिंदगी में खूब सफल हो.

लेकिन पैरेंट्स कभी-कभी अनजाने में ही ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे बच्चा अपनी माता-पिता से दूर होता चला जाता है.

आज हम आपको ऐसी ही 6 गलतियों के बारे में बता रहे हैं जिससे दूरी बनाकर आप अपने बच्चे के अच्छे दोस्त बन सकेंगे.

अच्छी पैरेंटिंग में बच्चे को ठीक ढंग से गाइड करना शामिल है न कि उसे डरा-धमकाकर रखना. अगर आप बच्चे के प्रति सख्ती दिखाते हैं तो वो अपने इमोशंस को आपके साथ शेयर करने से हिचकेगा.

बच्चे को डराकर रखना

इससे पैरेंट्स और बच्चे के बीच बातचीत में कमी आती है और बच्चा मानसिक रूप से ठीक तरह विकास नहीं कर पाता.

हर बच्चा अपने आप में यूनिक होता है और उसकी अपनी एक स्ट्रेंथ होती है. इसलिए बार-बार दूसरे बच्चों के साथ अपने बच्चे की तुलना न करें. ऐसा करने से आपके बच्चे का कॉन्फिडेंस कम होता जाएगा.

बार-बार दूसरे बच्चों से तुलना

माता-पिता को अपने काम से समय निकालकर बच्चे के साथ कुछ समय बिताना चाहिए जिसमें फोन, टीवी का इस्तेमाल न हो.

बच्चे को समय न देना

खाली वक्त में फोन लेकर न बैठें बल्कि बच्चे के साथ किसी एक्टिविटी में हिस्सा लें वरना बच्चे को लगेगा कि उसकी प्राथमिकता आप नहीं बल्कि फोन या टीवी है.

माता-पिता हर वक्त यही चाहते हैं कि उनके बच्चे को कभी भी असफलता का मुंह न देखना पड़े.

बच्चे को हर वक्त असफलता से बचाए रखने की कोशिश

लेकिन ऐसी सोच बच्चे के विकास को नुकसान पहुंचा सकती है क्योंकि असफलता भी विकास का एक अहम पड़ाव है. असफलता बच्चे को फिर से गिरकर उठना सिखाती है और इससे बच्चे को चुनौतियों से निपटने की सीख मिलती है.

माता-पिता बच्चे से ये उम्मीद कर बैठते हैं कि वो पढ़ाई से लेकर खेल के मैदान तक, हर क्षेत्र में परफेक्ट हो. लेकिन इससे बच्चे पर अनुचित दबाव पड़ता है. बच्चे को गलतियां करने दें, उससे सीखने दें तभी वो जीवन में सफल इंसान बन पाएगा.

हर बार परफेक्शन की उम्मीद

माता-पिता बच्चे के आगे अपनी जरूरतों को तरजीह नहीं देते और अपना ध्यान भी नहीं रख पाते. ऐसा करना आपके बच्चे के लिए ही नुकसानदेह हो सकता है.

बच्चे के आगे खुद को भूल जाना

अगर आप अपना ख्याल रखेंगे, स्वस्थ रहेंगे तभी अपने बच्चे की सही से देखभाल कर पाएंगे. इसलिए अपने लिए समय निकालें.