ये रेशमी जुल्फें...अनुष्का से आलिया तक बॉलीवुड हीरोइनें बालों में लगाती हैं ये सस्ती चीजें
बॉलीवुड हीरोइनों के लंबे-घने और शाइनी बाल हम सभी को आकर्षित करते हैं. अपने बालों को सुंदर दिखाने के लिए ये हीरोइनें उनका खास ख्याल रखती हैं.
PC: Instagram
अनुष्का अपने बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए गुनगुने नारियल तेल से मसाज करती हैं.
PC: Instagram
इसके अलावा वो केले, कोकोनट मिल्क और आंवला पाउडर का हेयर मास्क भी लगाती हैं.
PC: Instagram
एक्ट्रेस कंगना रनौत के घुंघराले और सुंदर बालों को हर कोई पसंद करता है. कंगना अपने बालों की मजबूती के लिए खुबानी का तेल लगाती हैं.
PC: Instagram
प्रियंका चोपड़ा के बाल बहुत घने और खूबसूरत हैं. दही, नींबू का रस और शहद से बना हेयर मास्क उनका सीक्रेट है.
PC: Instagram
आलिया भट्ट हर दो दिन बाद बालों में शैंपू करती हैं ताकि ऑयली स्कैल्प से छुटकारा मिल सके. इसके अलावा वो हेयर स्पा और शैंपू से पहले बालों में तेल की मसाज जरूर करती हैं.
PC: Instagram
कटरीना कैफ अपने बालों में फ्रूट ऑयल मसाज करती हैं. इसके अलावा हेयर स्पा और कंडीशनिंग भी उनके सुंदर बालों का राज है.
PC: Instagram
दीपिका पादुकोण अपने बालों का खास ख्याल रखती हैं. वो बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए रेगुलर ऑयल मसाज करती हैं.
PC: Instagram
करीना कपूर खान भी अपने बालों में ऑयल मसाज करती हैं. वो बालों की मजबूती के लिए अरंडी, ऑलिव, बादाम और नारियल तेल को मिलाकर लगाती हैं.
PC: Instagram
जैकलीन अपने बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए अंडे का हेयर मास्क लगाती हैं. इसके अलावा वो बालों में तेल की मसाज भी करती हैं.