कम उम्र में ही दिखने लगेंगे बूढ़े, तुरंत छोड़ें ये 5 गलत आदतें

हर इंसान हमेशा जवान और सुंदर रहना चाहता है क्योंकि उसका मानना है कि वो सिर्फ यंग एज में ही सुंदर दिखता है जो धारणा बिलकुल गलत है. वास्तव में उम्र के हर दौर की अपनी खूबसूरती होती है.

 लेकिन कुछ लोग अपने जीवन में ऐसी गलतियां करते हैं जैसे वो जानबूझकर अपनी उम्र से अधिक दिखना चाहते हैं. 

ओवरसाइज्ड आरामदायक है लेकिन इसे सही तरीके से पहनें. लूस पैंट के साथ टाइट टॉप या ट्यूनिक्स या टाइट पैंट के साथ लूट फिटिंग शर्ट आपको यंग दिखने में मदद कर सकती है.

क्यों पहनना ओवरसाइज

जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है हमारी त्वचा का रंग फीका पड़ जाता है, इसलिए ऊपर से नीचे तक बहुत सारे हल्के रंग के कपड़े पहनने से आप अपनी उम्र से अधिक के दिखते हैं. 

बहुत सॉफ्ट कलर्स से बचें

काला रंग बेशक आकर्षक है लेकिन हमेशा ही ये आपके लिए ऑप्शन अच्छा नहीं हो सकता, इसलिए काले रंग के साथ कलरफुर टॉप, पैंट, स्कर्ट या स्कार्फ पहनें.

काले को रंगों से करें मिक्स

फ्रांस की मशहूर फैशन डिजाइनर कोको शनेल ने एक बार कहा था कि घर से बाहर निकलने से पहले खुद को शीशे में देखें और सोचें कि आपने जरूरत से ज्यादा तो खुद को तैयार नहीं किया है.

लेस इज मोर

कहने का मतलब है कि बहुत सारी ज्वैलरी या एक्सेसरीज आपको अच्छा दिखाने के बजाय उम्रदराज दिखाती हैं इसलिए मिनमल पर फोकस करें.

ज्यादा ज्वैलरी से बचें

भूरी, गहरी और मैट लिपस्टिक चेहरे की उम्र बढ़ाती हैं. इसलिए गहरे रंग की जगह हल्की, मैट और Dewy लिपस्टिक का चुनाव करें.

लाइट लिपस्टिक लगाएं