फैटी लिवर से हैं परेशान तो डाइट में शामिल करें ये पांच ड्रिंक्स, जल्द मिलेगा रिजल्ट
हर इंसान के लिवर में फैट की कुछ मात्रा होती है लेकिन इसका ज्यादा बढ़ना हानिकारक होता है.
PC:Getty Images
लिवर में अतिरिक्त फैट जमा होने को ही फैटी लिवर डिसीस कहा जाता है.
PC:Getty Images
फैटी लिवर डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और किडनी रोग का खतरा बढ़ाता है.
PC:Getty Images
फैटी लिवर के रिस्क को कम करने के लिए गाजर का जूस पीना चाहिए.
PC:Getty Images
यह शरीर में मोनोसैचुरेडेट फैटी एसिड और डोकोसाहेक्सैनोइक एसिड बढ़ाता है जो लिवर को अच्छा रखते हैं.
PC:Getty Images
कॉफी फैटी लिवर से पीड़ित लोगों के लिए फायदेमंद हो सकती है.
PC:Getty Images
कॉफी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो फैटी लिवर, किडनी रोग और कैंसर से बचाते हैं.
PC:Getty Images
अगर आप सुबह ग्रीन टी का सेवन करते हैं तो इससे ओवरऑल हेल्थ के साथ ही आपके लिवर को भी फायदा होता है.
PC:Getty Images
रिसर्च के मुताबिक ग्रीन टी लिवर को हुए नुकसान को ठीक करने में मदद करती है.
PC:Getty Images
ऐंटीऑक्सिडेंट्स से भरपूर आंवले का जूस पेट की परेशानियों को दूर करने के साथ ही लिवर को भी हेल्दी रखता है.
PC:Getty Images
ये भी देखें
रोजाना जरूर खाएं बस 1 अमरूद, मिलेंगे ये 7 फायदे
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?