आजकल के समय में बहुत सारे लोगों को कम उम्र में ही हड्डियों की कमजोरी की समस्या होने लगी है.
इसका कारण है कि अपनी लाइफ में जाने-अनजाने ऐसे फूड्स का सेवन कर रहे हैं जो हमारी हड्डियों से कैल्शियम और विटामिन डी जैसे तत्व सोख लेते हैं.
कैफीन का सेवन बोन डेंसिटी को कम कर सकता है. कैफीन हड्डियों से कैल्शियम को बाहर निकालता है और उन्हें कमजोर करता है.
बहुत अधिक मीठी चीजें खाने से भी बोन की हेल्थ को नुकसान होता है. बहुत अधिक चीनी खाने से कैल्शियम आपकी हड्डियों से अवशोषित हो जाता है और वे कमजोर हो जाती हैं.
सोडा वाली कोल्ड ड्रिंक्स आपकी हड्डियों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. सोडा बोन डेंसिटी कम करता है और फ्रैक्चर्स के रिस्क को बढ़ाता है.
नमक में सोडियम होता है जो आपकी बोन डेंसिटी के लिए ठीक नहीं है.
शराब का सेवन भी हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. यह हड्डियों से कैल्शियम सोखती है.