जवानी में बूढ़ी हो जाएंगी हड्डियां, इन फूड्स का ज्यादा सेवन खतरनाक

हड्डियां हमारे शरीर का सबसे अहम अंग हैं. खराब लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से कम उम्र में ही लोग कमजोर हड्डियों की समस्या से जूझने लगते हैं.

Credit: Getty

यहां हम आपको ऐसे फूड्स के बारे में बता रहे हैं जिनका ज्यादा सेवन हड्डियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है. इसलिए आपको इनका सीमित मात्रा में ही सेवन करना चाहिए.

Credit: Getty

ज्यादा मात्रा में कैफीन का सेवन हड्डियों को कमजोर बनाता है क्योंकि कैफीन से हड्डियां कैल्शियम को एब्जॉर्ब नहीं कर पातीं और कमजोर होने लगती हैं.

Credit: Getty

2018 की एक रिसर्च के अनुसार, चीनी का अधिक सेवन हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. बहुत अधिक चीनी के कारण यूरीन के जरिए शरीर से कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे खनिज बाहर निकलते रहते हैं.

Credit: Getty

डॉक्टरों के अनुसार, लोगों रोजाना अपनी कैलोरी इनटेक में चीनी को 10 प्रतिशत तक सीमित कर देना चाहिए.

Credit: Getty

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आर्थराइटिस एंड मस्कुलोस्केलेटल एंड स्किन डिजीज के अनुसार, शराब शरीर की कैल्शियम और विटामिन डी को अवशोषित करने की क्षमता को प्रभावित करती है.

Credit: Getty

इसके अलावा लगातार ज्यादा शराब पीने से हार्मोन असंतुलन होता है जो हड्डियों के निर्माण और टूटने का कारण बनता है.

Credit: Getty

अधिक नमक वाले खाद्य पदार्थ खाने से भी शरीर में कैल्शियम की कमी हो जाती है और हड्डियों का नुकसान होता है.

Credit: Getty

इसके अलावा शारीरिक गतिविधि और एक्टिव लाइफस्टाइल की कमी भी हड्डियों के लिए नुकसानदायक है.

Credit: Getty

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Credit: Getty