By: Pragya Kashyap

बॉलीवुड हीरो की तरह बॉडी चाहिए तो अपनाएं ये तरीके, कसरती बदन देख लोग कहेंगे 'वाह'

आज के समय में बहुत सारे पुरुष बढ़िया बॉडी बनाना चाहते हैं जिसके लिए वो जिम में घंटों एक्सरसाइज भी करते हैं.

PC:Getty Images

बॉडी बनाने या यू कहें कि मसल्स बनाने के लिए एक्सरसाइज के साथ ही सही खानपान की भी जरूरत होती है. 

PC:Getty Images

डाइट में अंडा, केला, मांस, मछली, दूध और फल जैसी चीजें आपको नैचुरल तरीके से बॉडी बनाने में मदद करती हैं.

PC:Getty Images

मसल्स गेन के लिए प्रोटीन बेहद जरूरी होता है. यह अंडे, फल, सोयाबीन, चिकन, मीट और डेयरी प्रॉडक्ट्स में पाया जाता है. 

PC:Getty Images

बॉडी बनाने के लिए आपको क्रिएटिन रिच फूड्स का सेवन करना चाहिए. यह सी फूड, मीट, अंडे और डेयरी प्रॉडक्ट्स में भी पाया जाता है.

PC:Getty Images

क्रिएटिन बॉडी सेल्स में पाया जाने वाला एक नैचुरल कंपाउड है जो मसल्स गेन में मदद करता है और ताकत भी बढ़ाता है.

PC:Getty Images

अमीनो एसिड भी मसल्स गेन के लिए जरूरी है. यह भोजन को तोड़कर ऊर्जा में बदलने और शरीर के ऊतकों की मरम्मत में काम आता है.

PC:Getty Images

आप सप्लीमेंट के साथ ही हरी सब्जियों, फल, एवोकाडो, ड्राई फ्रूट्स, चिकन और मीट जैसी चीजों से भी इसे हासिल कर सकते हैं.

PC:Getty Images

बीटा-अलैनिन मांसपेशियों को बढ़ाने और थकान को कम करने में मदद करता है. यह चिकन, टूना, साल्मन मछली, पोर्क, बीफ और सोयाबीन में पाया जाता है.

PC:Getty Images