By: Pragya Kashyap
हर घर में पाए जाने वाले ये फूड्स नैचुरल तरीके से घटाते हैं पेट की चर्बी
खराब खानपान और जीवनशैली की वजह से आजकल पेट पर चर्बी बढ़ना आम हो गया है.
PC: Getty Images
लगातार बैठकर काम करने से भी पेट पर चर्बी बढ़ जाती है जिसे कम करना काफी मुश्किल होता है.
PC: Getty Images
अगर आप अपने खाने में कुछ चीजें शामिल कर लें तो बिना जिम जाए भी आपकी पेट की चर्बी कुछ हफ्तों में कम हो सकती है.
PC: Getty Images
लहसुन का इस्तेमाल
आप सब्जियों में
करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि यह वेट लॉस में भी फायदेमंद है.
PC: Getty Images
लहसुन में फैट बर्न करने वाले कंपाउंड पाए जाते हैं जो शरीर में अतिरिक्त फैट को जमा नहीं होने देते.
PC: Getty Images
पेट का फैट कम करने में ग्रीन टी भी बेहद फायदेमंद है.
PC: Getty Images
अगर आप दूध की चाय की जगह ग्रीन टी पीते हैं तो इससे आपकी पेट की चर्बी तेजी से कम होगी.
PC: Getty Images
केला वजन बढ़ाने के साथ ही वजन घटाने में भी मददगार है. इसमें सॉल्यूबल फाइबर होता है जिससे आपको देर तक भूख का एहसास नहीं होता है.
PC: Getty Images
आप केले को दही या ओट्स में मिलाकर खा सकते हैं.
PC: Getty Images
सेब में फाइबर ज्यादा और कैलोरी कम होती है जिससे पेट पर फैट जमा नहीं होता है.
PC: Getty Images
इससे आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती जिससे वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है.
PC: Getty Images
ये भी देखें
हनी सिंह ने ये मैजिकल ड्रिंक पीकर घटाया 17 Kg वजन...वेट हुआ 94 से 77 किलो, ट्रेनर ने बताया
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?
प्रेग्नेंसी में किस पोजिशन में सोना चाहिए? महीने के हिसाब से जानें