ये 5 आदतें जवानी में कर देंगी बुढ़ापे जैसा हाल, पछताने से अच्छा है बदल लें 

उम्र बढ़ना एक सामान्य प्रक्रिया है जिसे हम रोक नहीं सकते लेकिन समय से पहले अगर आपको बुढ़ापा घेरने लगे तो आपके लिए फिक्र करने की जरूरत है. 

PC: Getty

यहां हम आपको ऐसी कुछ बुरी आदतों के बारे में बता रहे हैं जो जाने-अनजाने करते हुए हम खुद को वक्त से पहले बूढ़ा कर रहे हैं.

PC: Getty

शराब का सेवन हमारे लिए बेहद हानिकारक है. यह हमारे शरीर को कई तरह से प्रभावित करती है.

PC: Getty

शराब है हानिकारक

यह त्वचा को डिहाइ़ड्रेट और उसमें सूजन पैदा कर सकती है जिसकी वजह से चेहरा लाल पड़ जाता है और त्वचा की सेल्स को भी नुकसान पहुंचता है. ये सभी चीजें आपको आपकी उम्र से अधिक बूढ़ा दिखाती हैं.

PC: Getty

स्किन को डैमेज करती है शराब 

डिजिटलाइजेशन के दौर में लोग अपना बहुत ज्यादा समय कंप्यूटर और मोबाइल की स्क्रीन के सामने गुजारते हैं जो आपकी त्वचा और सेहत के लिए बहुत अच्छी बात नहीं है.

PC: Getty

स्क्रीन त्वचा के लिए नुकसानदायक

हम काम के लिए कंप्यूटर-लैपटॉप से दूर नहीं रह सकते लेकिन सोशल मीडिया पर बिताए जाने वाले अपने समय को कम कर हम खुद को इन उपकरणों से निकलने वाली हानिकारक किरणों से बचा सकते हैं.

PC: Getty

स्क्रीन टाइम कट करें

पर्याप्त पानी ना पीने से थकान, कब्ज, अपच, बार-बार बीमार होना जैसी कई समस्याएं होती हैं. पानी की कमी से हमारे चेहरे पर ड्राईनेस, झुर्रियां और डार्क सर्कल जैसी समस्याएं भी होती हैं.

PC: Getty

पानी की कमी ना रखें

कोलेजन और इलास्टिन त्वचा के दो प्रमुख यौगिक हैं जो इसे टाइट, मोटा और जवान बनाए रखते हैं. कई रिसर्च में यह सामने आया है कि ज्यादा चीनी इन दोनों को नुकसान पहुंचाती है और शरीर की नैचुरल सेल रिपेयरिंग प्रॉसेस में रुकावट पैदा करती है.

PC: Getty

चीनी आपको बना सकती है बूढ़ा

तंबाकू में कई विषाक्त पदार्थ होते हैं जो त्वचा में मौजूद ऑक्सिजन और कई महत्वपूर्ण पोषक तत्वों को कम कर देते हैं. धूम्रपान हमारी त्वचा की नई कोशिकाओं को उत्पन्न करने की क्षमता को रोक देता है और इसलिए हम समय से पहले बूढ़े दिखने लगते हैं.

PC: Getty

हेल्दी रहने के लिए स्मोकिंग से करें तौबा

नींद में हमारा शरीर कोशिकाओं की मरम्मत करता है और एनर्जी को रिस्टोर करता है. इसलिए पर्याप्त नींद ना लेने से ना सिर्फ शरीर बल्कि हमारी त्वचा पर भी बहुत बुरा असर पड़ता है.

PC: Getty

अच्छी स्किन के लिए पर्याप्त नींद लें

इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

PC: Getty