पूरी दुनिया में डायबिटीज के मरीजों में तेजी से इजाफा हो रहा है.
यह एक मेटाबॉलिक डिसॉर्डर, इसमें बॉडी पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं जनरेट करता है.
इसके चलते ब्लड शुगर बढ़ जाता है. इसका बुरा असर किडनी, आंखें, हार्ट पर बेहद बुरा पड़ता है.
जिनको टाइप-2 डायबिटीज होता है वे अक्सर लंबे वक्त ये ही जान नहीं पाते कि वह इससे संक्रमित हो चुके हैं.
यहां हम आपको 10 हिडेन संकेतों के बारे में बताउंगा जिससे यह पता चल जाएगा कि आप टाइप-2 डायबिटीज के शिकार हो चुके हैं.
लगातार प्यास लगना डायबिटीज के सबसे आम लक्षणों में से एक है. इस स्थिति में बार-बार मुंह सूखने का एहसास होता है.
भूख में अचानक से इजाफा होना. मीठा खाने की क्रेविंग होना भी आपको डायबिटीज होने के संकेत है.
दरअसल, जब आपका ब्लड शुगर लेवल नीचे जाता है तो यह शरीर को संकेत देता है कि आपको कुछ खाने की जरूरत है.
अधिक खा रहे हैं लेकिन आपका वजन कम हो रहा है. ऐसा होना भी डायबिटीज होने का संकेत हो सकता है.
बार-बार टॉयलेट जाने की स्थिति भी आपके डायबिटिक होने का खतरा पैदा कर रही है.
बिना किसी खास वजह के मूड बदलना भी डायबिटीज के छिपे हुए लक्षणों में से एक है.
डायबिटीज से पीड़ित मरीजों को अक्सर नींद आने और सोते रहने स्थिति का सामना करना पड़ता है.
पैर सुन्न होना और दर्द होने भी डायबिटीज होने की चेतावनी है.
आपको चोट लग गई है और उसके घाव भरने में देरी हो रही है तो तुरंत चिकित्सक को दिखाएं आप डायबिटीज से पीड़ित हो सकते हैं.
इसके अलावा अगर आपको ज्यादा थकान हो रही है, आपको धुंधला दिखाई दे रहा है या फिर हाई बीपी है तो भी आप डायबिटीज के शिकार हो सकते हैं.