By: Pragya Kashyap
बिना
जिम जाए भी हो सकते हैं स्लिम, बस इन बातों का रखें ध्यान
आजकल के दौर में हर इंसान स्लिम-ट्रिम दिखना चाहता है.
PC: Getty Images
फिट रहने के लिए कई लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं लेकिन हर किसी के लिए यह संभव नहीं है.
PC: Getty Images
अगर आपको जिम जाने का टाइम नहीं मिलता है तो आप कुछ छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखकर भी अपना वजन कम कर सकते हैं.
PC: Getty Images
सुबह जल्दी उठकर नाश्ता करने की आदत ना केवल आपको बाहर से फिट रखेगी बल्कि अंदर से भी हेल्दी रखेगी.
PC: Getty Images
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह सात से लेकर 10 बजे के बीच ब्रेकफास्ट कर लें.
PC: Getty Images
वेटलॉस के लिए काम कर रहे लोगों के लिए जरूरी है कि वो हेल्दी नाश्ता करें जिसमें फाइबर और प्रोटीन शामिल हो.
PC: Getty Images
वेटलॉस के लिए जरूरी है कि आप फास्टफूड्स और मीठी चीजों से दूरी बना लें.
PC: Getty Images
एक बार में भरपेट खाना के बजाय छोटे-छोटे मील्स में खाना खाने की आदत आपकी वेटलॉस जर्नी में मददगार हो सकती है.
PC: Getty Images
तनाव से शरीर में हार्मोनल इम्बैलेंस होता है जिसका असर आपके वजन घटाने की प्रक्रिया पर पड़ता है.
PC: Getty Images
इस स्थिति में आपका वजन बढ़ सकता है इसलिए तनाव को शरीर पर हावी न होने दें.
PC: Getty Images
कम नींद लेने से मोटापे का खतरा बढ़ता है. एक वयस्क को दिन में कम से कम 7 घंटे सोना चाहिए.
PC: Getty Images
अगर आपके पास जिम जाने का टाइम नहीं है तो आप वॉक कर भी खुद को फिट रख सकते हैं.
PC: Getty Images
ये भी देखें
हनी सिंह ने कैसे घटाया था 1 महीने में 17 किलो वजन? ट्रेनर ने बताई सीक्रेट डाइट
वजन घटाना है तो चिया सीड्स के पानी में मिलाकर पिएं ये एक चीज, मिलेंगे और भी फायदे
रोजाना 10,000 कदम चलने से एक हफ्ते में कितने किलो घट सकता है वजन...जानें
रोज खाएं पानी में भीगा हुआ ये एक ड्राई फ्रूट, चेहरे पर आ रहा बुढ़ापा भागेगा दूर