त्वचा को जवां बनाए रखते हैं ये तीन अनाज, बढ़ती उम्र में भी बरकरार रहेगा ग्लो
Getty Images
बढ़ती उम्र के संकेत हमारी त्वचा पर दिखने लगते हैं लेकिन अगर हम अपनी त्वचा की ठीक से देखभाल करें तो लंबे समय तक वो जवां दिख सकतीहै.
Getty Images
नेचुरल कॉस्मेटिक्स से हमारी त्वचा को काफी लाभ होता है और कंपनियां भी अब उन नेचुरल प्रोडक्ट्स की तरफ रुख कर रही हैं जो बिना किसी नुकसान के त्वचा पर निखार लाती हैं.
Getty Images
नेचुरल कॉस्मेटिक ब्रांड्स के बीच राई, गेहूं जैसे कुछ अनाजों का चलन तेजी से बढ़ रहा है जो स्किन को जवां बनाए रखते हैं.
Photo- PIxabay
राई- कई कंपनियां अपने नेचुरल कॉस्मेटिक्स में राई का इस्तेमाल कर रही हैं क्योंकि इससे त्वचा में कसावट आती है.
Photo- PIxabay
राई से बने कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल से त्वचा की रंगत भी बरकरार रहती है.
Getty Images
अलसी के बीज- ये त्वचा को हाइड्रेटेड और मुलायम बनाते हैं. अगर हमारी त्वचा हाइड्रेटेड नहीं है तो उस पर झुर्रियां और एजिंग के अन्य संकेत दिखने लगते हैं.
Photo- PIxabay
अलसी के बीजों का तेल त्वचा को पर्याप्त नमी देता है और उसे मुलायम बनाता है. एंटी एजिंग कॉस्मेटिक्स में अलसी के तेल का इस्तेमाल हो रहा है.
Getty Images
गेहूं- ब्यूटी प्रोडक्टस में चावल की तरह गेहूं का भी इस्तेमाल त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए किया जा रहा है.
Getty Images
गेहूं के बीजों से बना तेल त्वचा पर एजिंग के संकेतों को कम करता है. इससे बनी ब्यूटी क्रीम्स त्वचा को चिकनी और ग्लोइंग बनाती हैं.