बच्चों के सामने माता-पिता न करें ये तीन काम, वरना पड़ जाएगा पछताना

Photo- Pexels

माता-पिता अपने बच्चे को एक बेहतर इंसान बनाना चाहते हैं लेकिन अनजाने में वो कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिससे बच्चे के विकसित होते दिमाग पर गलत असर पड़ता है.

Photo- Getty

बच्चे वही चीजें सीखते हैं जो वो अपने घर में और आसपास देखते हैं. इसलिए उनके सामने ऐसा कोई काम न करें जिससे उन पर नकारात्मक प्रभाव पड़े.

Photo- Pexels

आज हम आपको ऐसे ही चार पैरेंटिंग मिस्टेक के बारे में बता रहे हैं जिनसे दूरी बनाकर आप अपने बच्चे को एक खूबसूरत बचपन दे सकते हैं.

Photo- Pexels

बच्चों के सामने झगड़ना- पैरेंट्स को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो अपने बच्चों के सामने झगड़ा न करें.

Photo- Getty

एक शोध में यह सामने आया है कि जो बच्चे ऐसे माहौल में बड़े होते हैं, उनमें दूसरे बच्चों की तुलना में सेरिबैलम छोटा होता है. 

Photo- Pexels

मस्तिष्क के इस हिस्से में किसी भी तरह के विकार से मानसिक बीमारियां पैदा होती हैं.

Photo- Pexels

बच्चों के सामने ड्रिंक करना- जिन बच्चों के पैरेंट्स उनके सामने ही ड्रिंक करते हैं, बहुत संभावना होती है कि वो जल्द ही ड्रिंक करना शुरू कर दें. 

Photo- Pexels

ऐसे बच्चों में सामान्य बच्चों की तुलना में शराब की लत लगने की संभावना दोगुनी हो जाती है.

Photo- Pexels

स्मार्ट गैजेट्स से चिपके रहना- आजकल एक-दूसरे से बातचीत करने के बजाए हम फोन, लैपटॉप पर लगे रहते हैं. पैरेंट्स के ऐसा करने से बच्चों पर बेहद नकारात्मक असर पड़ता है.

Photo- Unsplash

ऐसे बच्चे जल्दी बोलना शुरू नहीं करते और किसी के साथ जल्दी मिलनसार नहीं हो पाते. उनकी सोशल स्किल्स दबकर रह जाती हैं.