हर कोई चाहता है कि वो हमेशा जवान और सुंदर नजर आए लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा की चमक और कसाव कम होता चला जाता है.
Credit: Getty
हालांकि उम्र के साथ-साथ ही आप क्या खाते-पीते हैं, उसका असर भी आपकी स्किन और चेहरे पर नजर आता है. हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट आपको लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद कर सकती है.
Credit: Getty
आपको जानकर हैरानी होगी कि आप जो चीजें खाते हैं उनका स्किन पर इस्तेमाल महंगी से महंगी क्रीम से ज्यादा असरदार हो सकता है. किचन में मौजूद ये चीजें खाने के साथ ही त्वचा पर लगाने पर भी आपको ढेरों फायदे पहुंचा सकती हैं.
Credit: Getty
किचन की ये चीजें बेहतरीन तरीके से आपकी स्किन को मॉइश्चराइज और नरिश करते हैं. जबकि मार्केट में मौजूद मॉइश्चराइजर महंगे होने के साथ ही केमिकल से भी भरे होते हैं जो कई बार स्किन को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा देते हैं.
Credit: Getty
यहां हम आपको किचन की तीन ऐसी चीजें बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल आपकी स्किन पर जादू की तरह असर कर सकता है.
Credit: Getty
शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लामेंट्री गुण होते हैं जो त्वचा की समस्याओं को दूर करते हैं. सबसे पहले चेहरे को साफ कर लें और फिर शहद लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में चेहरे को गुनगुने पानी से साफ कर लें.
Credit: Getty
नारियल तेल बालों के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है. इसमें विटामिन, मिनरल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं और उसे चमकदार बनाते हैं.
Credit: Getty
मॉइस्चराइजिंग होने के साथ ही यह कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देता है जो त्वचा को मजबूत करने के साथ फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है.
Credit: Getty
दही में लैक्टिक एसिड होता है जो पोषक तत्वों और विटामिन के साथ मिलकर स्किन से डेड सेल्स को हटाता है और उसे साफ करता है. यह त्वचा के उम्र बढ़ने के शुरुआती लक्षणों को भी कम करता है.
Credit: Getty
इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
Credit: Getty