गर्म कपड़ों में निकले रोएं ऐसे हटाएं, दिखने लगेंगे बिलकुल नए

उत्तर भारत समेत पूरे भारत में सर्दी बढ़ने लगी है. खासकर सुबह और शाम के समय काफी ठंड महसूस होती है इसलिए लोगों ने अलमारियों में बंद ऊनी कपड़े निकालने शुरू कर दिए हैं.

हालांकि गर्म और ऊनी कपड़ों के साथ समस्या यह है कि उनमें बहुत जल्दी रोएं निकल आते हैं जिसकी वजह से नए होने के बाद भी वो सालों पुराने दिखने लगते हैं. 

अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो यहां हम आपके कुछ ऐसे ट्रिक बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों से रोएं को निकाल सकते हैं.

वूलन कपड़ों से रोएं हटाने में लिंट रिमूवर (Lint remover) आपकी काफी मदद कर सकता है. यह रोएं साफ करने का बेहद आसान तरीका है. 

लिंट रिमूवर बाजार और ऑनलाइन स्टोर्स में आसानी से मिल जाता है. यह सालों तक आपके काम आता है.

इसके अलावा आप कंघी का भी इस्तेमाल रोएं निकालने के लिए कर सकते हैं. इसमें थोड़ा समय लगेगा लेकिन यह भी काफी असरदार तरीका है.

आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन पैरों को साफ करने वाला प्यूमिन स्टोन भी आपकी इस समस्या को दूर कर सकता है.

आपको बस इसे कपड़ों पर धीरे-धीरे घुमाना है, आप देखेंगे कि रोएं अपने-आप इसमें चिपकते जाएंगे और कपड़े साफ होते जाएंगे.

कंघी की तरह ही कई तरह के ब्रश भी आपकी रोएं हटाने में मदद कर सकते हैं.  ब्रश में रोएं फस जाते हैं और कपड़ों बिलकुल नए जैसे लगने लगते हैं.