ये देश रखता है दुनिया का सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट, भारत को मिली ये रैंक, पाकिस्तान पहुंचा यहां

पाकिस्तान एक बार फिर सबसे खराब पासपोर्ट वाले देशों की रैंक में शामिल है. 

दरअसल दुनिया के सबसे पावरफुल और सबसे खराब पासपोर्ट की लिस्ट जारी की गई है जिसमें पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया के सबसे खराब पासपोर्ट की लिस्ट में शामिल है. 

सबसे मजबूत पासपोर्ट की रैंकिंग में सिंगापुर टॉप पर है. इसका पासपोर्ट सबसे मजबूत पासपोर्ट की लिस्ट में सबसे ऊपर है जो 195 देशों को वीजा फ्री एंटी देता है.

जापान दूसरे सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में दूसरे स्थान पर है जो 193 देशों में वीजा फ्री एंट्री देता है.

इसके बाद दक्षिण कोरिया, फ्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और फिनलैंड संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं जो 192 देशों में वीजा फ्री प्रवेश की अनुमति देते हैं. 

इस नई लिस्ट में भारत 85वें, चीन 60वें, ईरान 96वें और सऊदी अरब 58वें स्थान पर है.

बता दें कि पासपोर्ट की मजबूती या कमजोरी का निर्धारण इस बात से किया गया है कि पासपोर्ट कितने डेस्टिनेशन पर फ्री वीजा या वीजा ऑन अराइल की सुविधा देता है.

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, आयरलैंड, लक्जमबर्ग, नॉर्वे, स्वीडन और नीदरलैंड हैं जिनके पासपोर्ट से 191 देशों में प्रवेश की अनुमति मिलती है.

पांचवें स्थान पर बेल्जियम, पुर्तगाल, न्यूजीलैंड, स्विट्जरलैंड और ब्रिटेन हैं, जिनके पासपोर्ट से 190 देशों में प्रवेश की अनुमति मिलती है. 

ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस संयुक्त रूप से छठे स्थान पर हैं जहां वो 189 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा देते हैं, जबकि कनाडा, माल्टा और पोलैंड सातवें स्थान पर हैं और वो 188 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा की सुविधा देते हैं. 

दूसरी तरफ, पाकिस्तान दुनिया भर में सबसे कमज़ोर पासपोर्ट वाले देशों में से एक है जो यमन के साथ संयुक्त रूप से 103वें स्थान पर है. पाकिस्तानी पासपोर्ट धारकों को बिना वीज़ा के सिर्फ़ 33 देशों में जाने की अनुमति है. 

पाकिस्तान से कमजोर पासपोर्ट वाले देशों में इराक (104वां), सीरिया (105वां) और अफ़गानिस्तान (106वां) शामिल हैं. सोमालिया, नेपाल, फिलिस्तीन और बांग्लादेश पाकिस्तान से ठीक ऊपर हैं जबकि सोमालिया 102वें स्थान पर है.