इस ड्राई फ्रूट के आगे काजू-बादाम भी फेल, एक किलो की कीमत 5 हजार से ऊपर

PC: Getty

ड्राई फ्रूट्स शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं और दिल, दिमाग समेत हर एक अंग को स्वस्थ रखते हैं. 

PC: Getty

आप सभी ने काजू-बादाम और अखरोट समेत कई ड्राई फ्रूट्स खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी चिलगोजा खाया है. 

PC: Getty

छोटे-छोटे बीजों की तरह दिखने वाले चिलगोजा को इंग्लिश में पाइन नट्स कहते हैं जो काजू-बादाम की तरह फेमस नहीं है लेकिन फायदों के मामले में बेहद गुणी हैं.

PC: Getty

यहां हम आपको चिलगोजा के ऐसे फायदे बताएंगे जिन्हें सुनकर आप हैरान रह जाएंगे और इन्हें खाना शुरू कर देंगे 

PC: Getty

चिलगोजे में प्रोटीन, आयरन, मैग्नीशियम, और विटामिन ई जैसे पोषक तत्व कूट-कूटकर भरे होते हैं. इससे शरीर में एनर्जी बढ़ती है और थकान दूर होती है. 

PC: Getty

चिलगोजे में मौजूद पोषक तत्व आपके शरीर की इम्युनिटी तेज करते हैं जिससे आप बार-बार होने वाली बीमारियों से सुरक्षित रहते हैं.

PC: Getty

चिलगोजे में मौजूद मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैट हार्ट को स्वस्थ रखने में मदद करता है. 

PC: Getty

चिलगोजे में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं और ऑक्सिडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं जिससे एजिंग की प्रक्रिया धीमी होती है.

PC: Getty

ये शरीर की इम्युनिटी बढ़ाते हैं और आपको अंदर से मजबूत रखते हैं. हालांकि चिलगोजा काफी महंगा होता है. एक किलो चिलगोजे की कीमत बाजार में करीब 5 हजार या उससे ज्यादा हो सकती है.   

PC: Getty

अब आप सोच रहे होंगे कि ये इतना महंगा क्यों है. दरअसल पाइन नट्स पेड़ों पर उगते हैं और उन्हें हाथ से काटा जाता है जो समय लेने वाली प्रक्रिया है. इसकी कटाई में बहुत ज्यादा मेहनत लगती है. पाइन यानी चीड़ के पेड़ों को बड़ा होने में भी 10 से ज्यादा का समय लग जाता है. 

PC: Getty

इसकी कुछ किस्मों को तो 25 से 30 साल तक का समय लग जाता है. 2009 से पाइन नट्स की वैश्विक मांग में 50% की वृद्धि हुई है. जलवायु परिवर्तन, वनों की कटाई और खराब मौसम की वजह से पाइन नट्स की कमी हो गई है. इसलिए ये ड्राई फ्रूट दुर्लभ है और इसी की वजह से इसके दाम बहुत ज्यादा हैं.

PC: Getty