ड्राई फ्रूट सेहत के लिए खजाना होते हैं, ये विटामिन, मिनरल्स और कई प्रकार के पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं.
अगर सही तरीके और नियमित तौर पर इनका सेवन किया जाए तो यह शरीर को ताकतवर बनाने के साथ ही कई स्वास्थ्य लाभ भी पहुंचाते हैं.
यहां हम आपको एक ऐसे ड्राई फ्रूट के बारे में बता रहे हैं जो दाम में बेहद सस्ता है और आसानी से हर जगह मिलता है लेकिन फायदों को मामले में ये काजू-बादाम को टक्कर देता है.
इस ड्राई फ्रूट का नाम है किशमिश जो आकार में छोटी होने के बावजूद ऊर्जा से भरपूर होती है. यह फाइबर, विटामिन और खनिजों का बेहतरीन स्त्रोत है.
किशमिश फाइबर से भरपूर होती है जिससे आपका पेट और पाचन अच्छा रहता है. कब्ज में भी किशमिश काफी अच्छी होती है.
किशमिश आयरन का अच्छा स्रोत है. आधे कप किशमिश में 1.3 मिलीग्राम आयरन होता है. खून की कमी दूर करने में किशमिश बेहद फायदेमंद होती है.
किशमिश में ढेरों ऐसे एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं जो त्वचा में कसाव लाते हैं और बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करते हैं.
किशमिश में फाइबर होता है जो वजन कम करने में बेहद मददगार होता है. इससे आप बार-बार खाने की आदत से बचते हैं और आपका शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है.
किशमिश भी डाइट में ज्यादा से ज्यादा पोटैशियम जोड़ने का एक बढ़िया तरीका हो सकता है. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अनुसार, पोटैशियम एक महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोलाइट है जो मांसपेशियों और दिल के लिए जरूरी होता है.
इस खबर में बताए गए सुझाव सामान्य जानकारी पर आधारित हैं इसलिए किसी भी उपचार/दवा/डाइट को अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.