हरे रंग का ये फल दिल के लिए है सुपरफूड, गंदा कोलेस्ट्रॉल से दिलाता है छुटकारा

स्वादिष्ट, मलाईदार और ब्रेकफास्ट के लिए बेस्ट ऑप्शन माना जाना वाला एवोकाडो शरीर को अनगिनत फायदे पहुंचाता है. 

PC: Getty

इसमें प्रोटीन, विटामिन के, सी, ई, फॉलेट, मैग्नीशियम, पोटैशियम खूब होता है और कैलोरी बहुत कम होती हैं.

PC: Getty

कई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि एवोकाडो इंसानी शरीर को अनगिनत फायदे पहुंचाता है और अब एक नई रिसर्च ने यह दावा किया है कि यह दिल की सेहत के लिए बहुत अच्छा है.

PC: Getty

इसमें पता चला कि जिन व्यक्तियों ने एवोकाडो को अपनी डेली डाइट में शामिल किया था, उनमें साधारण भोजन या लो फैट डाइट लेने वाले लोगों के मुकाबले टोटल कोलेस्ट्रॉल और बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम पाया गया. 

PC: Getty

एवोकाडो मोनोअनसैचुरेटेड फैटी एसिड, फाइबर और प्लांट स्टेरोल्स से भरपूर होता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. 

PC: Getty

रिसर्च के दौरान इसका ट्राइग्लिसराइड और फास्टिंग शुगर लेवल पर कोई खास प्रभाव नहीं देखा गया लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि यह एक ऐसा सुपरफूड है जो दिल की सेहत के लिए जरूरी सभी मानकों पर खरा उतरता है.

PC: Getty

इसमें मोनोसैचुरेटेड फैट होता है जो हार्ट हेल्थ के लिए अच्छा है. इसमें मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर के जरूरी स्तर को बनाए रखने में मदद करता है. 

PC: Getty

एवोकाडो में विटामिन बी होता है जो होमोसिस्टीन के स्तर को कम करता है जिससे हृदय रोग का रिस्क कम होता है. 

PC: Getty

हालांकि हार्ट को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए डॉक्टर की निगरानी में एवोकाडो का सीमित मात्रा में सेवन करना जरूरी है. 

PC: Getty