PC: Kriti sanon Instagram
कृति सेनन बॉलीवुड की टैंलेंटेड और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जो अपनी फिटनेस और ग्लोइंग स्किन के लिए जानी जाती हैं.
PC: Kriti sanon Instagram
कृति की स्किन बहुत ही सॉफ्ट और चमकदार है क्योंकि कृति ऐसे फूड्स का सेवन करती हैं जो स्किन को अंदर से हेल्दी रखते हैं.
PC: Kriti sanon Instagram
लेकिन वो अपने स्किनकेयर रूटीन में बेहद खास चीजों का इस्तेमाल करती हैं. हाल ही में कृति ने अंग्रेजी मैगजीन ग्रेजिया के साथ बातचीत में अपनी ग्लोइंस स्किन के पीछे के सीक्रेट का खुलासा किया.
PC: Kriti sanon Instagram
कृति अपने स्किनकेयर में ग्लिसरीन का इस्तेमाल करती हैं, उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि ग्लिसरीन को बहुत कम आंका जाता है लेकिन यह कई मायनों में बहुत उपयोगी है. यह अद्भुत है.'
PC: Kriti sanon Instagram
उन्होंने कहा, 'यह नमी प्रदान करने वाली चीज है. यह स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करती है. यह एंटीसेप्टिक है और आपकी त्वचा को रिलैक्स करती है. यह हर स्किनकेयर प्रॉडक्ट के साथ इस्तेमाल होती है.'
ग्लिसरीन रोमछिद्रों को बंद नहीं करती बल्कि त्वचा को हाइड्रेट और तरोताजा रखती है. यह त्वचा को सॉफ्ट और स्मूद बनाने में मदद करती है. यह झुर्रियों को भी कम करती है और मुंहासों को भी दूर रखती है.
अगर आप त्वचा में नमी रखना चाहते हैं तो अपने रेगुलर मॉइस्चराइजर में ग्लिसरीन की 2-3 बूंदें मिला सकते हैं. इसके अलावा आप कच्चे दूध और ग्लिसरीन को मिलाकर भी अपने फेस पर लगा सकती हैं.
इसका इस्तेमाल मॉइश्चराइजर, नाइट क्रीम या मिस्ट के रूप में भी किया जा सकता है. हालांकि इस्तेमाल से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
PC: Kriti sanon Instagram
ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से पहले इसे पानी या किसी ऑइल-क्रीम में डाइलूट कर लें और इस्तेमाल से पहले इसका पैच टेस्ट भी जरूर करें.