टाइगर श्रॉफ का निकला पेट एब्स हुए गायब! जानें ऐसा क्या हुआ

8 October 2022

(Credit: Instagram/Tigershroff)

टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं.

(Credit: Instagram/Tigershroff)

टाइगर श्रॉफ की फैन फॉलोइंग काफी अधिक है.

(Credit: Instagram/Tigershroff)

हर यंगस्टर्स टाइगर श्रॉफ जैसी फिटनेस पाना चाहता है.

(Credit: Instagram/Tigershroff)

टाइगर श्रॉफ जैसी बॉडी पाने के लिए कई लोग उनके डाइट और वर्कआउट प्लान को भी फॉलो करते हैं.

(Credit: Instagram/Tigershroff)

टाइगर श्रॉफ ने हालही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनका पेट दिख रहा है जो काफी बाहर आया हुआ है.

(Credit: Instagram/Tigershroff)

हालांकि ने यह वीडियो बिना ब्रेस की हुई टमी (बिना सिकोड़ा हुआ पेट) का शेयर किया है. 

(Credit: Instagram/Tigershroff)

इस वीडियो में जब टाइगर अपने पेट के मसल्स को टाइट करते हैं तो उनके एब्स पहले जैसे ही दिख रहे हैं.

(Credit: Instagram/Tigershroff)

टाइगर ही नहीं हर एक्टर के एब्स तब दिखते हैं जब वह अपने पेट को अंदर की ओर खींचता है.

(Credit: Instagram/Tigershroff)

Heading 2

टाइगर के एब्स अभी भी वैसे ही हैं जैसे पहले थे. इसलिए उनके फैंस को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.

(Credit: Instagram/Tigershroff)