24 March, 2022

बहू पर उमड़ा टीना अंबानी का प्यार

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल की शादी को एक महीना हो गया है. 

टीना ने बहू कृशा का स्वागत काफी खास अंदाज में किया था.

एक बार फिर टीना ने बहू के लिए सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट लिखा है.

ये खूबसूरत फोटो शेयर करते हुए टीना ने लिखा, 'मिलिए कृशा अंबानी से, एक ऐसी बेटी जिसकी चाह हमें हमेशा से थी.'

'हमारा परिवार अब और अधिक सुंदर हो गया है, हम पहले से अधिक समृद्ध और धन्य हो गए हैं.'

बेटे अनमोल की शादी में टीना ने बहू के लिए एक सरप्राइज परफॉर्मेंस भी रखा था.

सासू बनने के बाद से ही टीना अंबानी काफी उत्साहित नजर आ रही हैं.

कृशा भी अपने ससुराल वालों का इतना प्यार पाकर फूली नहीं समा रही हैं.

तस्वीरों से पता चलता है कि टीना अपनी बहू के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं.

अनमोल और कृशा की शादी के फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...