अनिल और टीना अंबानी के बेटे अनमोल की शादी के फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
इन फोटोज में बहू कृशा के साथ टीना अंबानी की खास बॉन्डिंग देखी जा सकती है.
बहू का स्वागत भी टीना ने बहुत खास अंदाज में किया था.
टीना अंबानी ने अपने बहू के लिए खास सरप्राइज परफॉर्मेंस तैयार की थी.
पूरे अंबानी परिवार ने दिल खोलकर बहू का स्वागत किया.
टीना ने अब एक खास पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'हमारी बेटी का स्वागत है! हम बहुत खुश और धन्य हैं कि कृशा हमारे घर में आई.'
टीना ने लिखा, 'अनमोल के लिए एक नया अध्याय है, घर में एक नई ऊर्जा आई है, हम सबके लिए ये एक नई शुरुआत है.'
पोस्ट के जरिए टीना ने अपनी बहू का आभार जाताया है.
तस्वीरों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतना प्यार-सम्मान पाकर कृशा कितनी खुश हैं.