टीना अंबानी ने भतीजी को किया बर्थडे विश, फोटोज वायरल
पूर्व एक्ट्रेस और अंबानी परिवार की छोटी बहू टीना अंबानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
टीना अंबानी, अनिल अंबानी की वाइफ हैं. दोनों की शादी 1991 में हुई थी.
टीना अंबानी ने अपनी भतीजी अंतरा मोटिवाला मारवाह के जन्मदिन पर फोटोज शेयर करके बधाई दी है.
टीना अंबानी ने अंतरा के लिए काफी खूबसूरत नोट भी लिखा है. इस फोटो पर अंतरा ने रिप्लाय भी किया है.
टीना अंबानी ने अंतरा की जो फोटो शेयर की हैं, उसमें वे खूबसूरत ब्लैक ड्रेस में दिख रही हैं.
अंतरा मोतीवाला की शादी 20 फरवरी 2018 को मोहित मारवाह से हुई थी.
मोहित मारवाह बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के भतीजे हैं.
अंतरा ने अपने हसबैंड मोहित और बेटी के साथ भी जन्मदिन मनाया, जिसकी फोटोज उन्होंने शेयर की हैं.
अंतरा मोटिवाला मारवाह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.