अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बेटे अनमोल हाल ही में कृशा शाह के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
सासू बनने के बाद टीना अंबानी की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है.
बेटे अनमोल की शादी में टीना अंबानी ने अपने सरप्राइज परफॉर्मेंस से पूरी लाइमलाइट चुरा ली.
बहू के स्वागत में पूरा अंबानी परिवार खुलकर नाचा.
दुल्हन कृशा शाह अपनी शादी में बहुत खूबसूरत लग रही थीं. वो बारात को लाइव देख रही थीं.
सास का प्यार पाकर कृशा भी काफी एक्साइटेड नजर आ रही थी.
शादी में कृशा की चांदी की कलीरें चर्चा का केंद्र रहीं.
भतीजे की शादी में नीता अंबानी भी काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
इनकी वेडिंग और प्री-वेडिंग की फोटोज लोगों को खूब पसंद आ रही हैं.