IAS टीना डाबी आजकर अपने पति प्रदीप गवांडे के साथ गोवा में छुट्टियां मना रही हैं.
वेकेशन की लेटेस्ट फोटो और वीडियो टीना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
इन तस्वीरों के जरिए टीना फैंस को गोवा के खूबसूरत नजारों से रूबरू करा रही हैं.
टीना के इन पैरों की फोटो से पता चलता है कि वो बीच किनारे कितना रिलैक्स फील कर रही हैं.
वीडियो मे बीच, हरियाली और नीले आसमान दिखाती टीना अपने वेकेशन को पूरा एंजॉय कर रही हैं.
टीना और प्रदीप गोवा के इस खूबसूरत होटल में ही ठहरे थे.
ब्लैक पैंट और टीशर्ट में टीना बेहद कूल अंदाज में पोज दे रही हैं.
ग्रीन शर्ट और ब्लू डेनिम में प्रदीप यहां काफी स्मार्ट लग रहे हैं.
शादी के बाद से टीना एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं.