2 June, 2022

IAS टीना डाबी का वेडिंग एल्बम

IAS टीना डाबी 20 अप्रैल को प्रदीप गवांडे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.

शादी के इतने दिनों बाद अब टीना ने खुद ही अपना वेडिंग एल्बम लोगों के साथ शेयर किया है.

इस एल्बम में मेहंदी से लेकर शादी और रिसेप्शन तक की तस्वीरे हैं. 

इन्हें शेयर करते हुए टीना ने लिखा, ' फाइनली, मेरी शादी का एल्बम आ गया है! उन यादगार दिनों को आप सभी के साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है.' 

ये टीना की मेहंदी सेरेमनी की फोटो है. यहां वो दोनों हाथों में मेहंदी लगाए बैठी हैं.

संगीत में पिंक कलर का लहंगा पहने टीना बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.

कपल का ये रोमांटिक अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. 

संगीत सेरेमनी में डॉक्टर प्रदीप भी पूरी मस्ती में नाचते नजर आ रहे हैं.

सफेद साड़ी और बालों में गजरा लगाए टीना ने बड़ी सादगी से शादी की रस्में निभाईं.

शादी के बाद कपल ने साथ में केक कटिंग भी की. दोनों के आउटफिट सेम कलर के थे.

रिसेप्शन में टीना ने ब्लू कलर का लहंगा पहना था जिसमें वो बहुत प्यारी लग रही थीं.

वहीं ब्लू शेरवानी में प्रदीप भी काफी हैंडसम लग रहे थे. दोनों साथ में परफेक्ट नजर आ रहे हैं.

इससे पहले टीना ने 2018 में IAS अतहर खान से शादी की थी. 2020 में उन्‍होंने आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. 

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...