टीवी जगत का बड़ा नाम टीना दत्ता अपने ग्लैमरस लुक को लेकर चर्चा में हैं.
टीना दत्ता ने हाल ही में व्हाइट मोनोकिनी में अपनी फोटोज शेयर की हैं.
उतरन स्टार टीना दत्ता इस मोनोकिनी लुक में काफी ग्लैमरस लग रही हैं.
रेड बैकग्रांउड में व्हाइट मोनोकिनी और ब्लैक बूट्स पहने टीना का ग्लैमरस लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
उन्होंने अलग-अलग पोज में फैंस से अपनी तस्वीरें साझा की हैं.
टीना ने अपने एक पोज को शेयर कर लिखा है 'तुम्हारे शरीर को गाने दो, डांस करने दो, स्ट्रेच होने दो, एक कला की तरह बदल जाने दो...यकीन मानो तुम कर सकते हो...'
टीना कलर्स टीवी के सीरियल उतरन में इच्छा और मीठी की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं.
2016 में टीना फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आई थीं.
इसके बाद वह पौराणिक शो 'कर्मफल दाता शनि' और स्टार प्लस के सीरियल 'डायन' में भी दिखाई दीं.