ऐसे लगाएं आईशैडो, आंखे लगेंगी बेहद खूबसूरत
मेकअप में आईशैडो लुक सबसे अहम माना जाता है.
अगर आईशैडो ठीक तरीके से अप्लाई न किया जाए तो पूरा मेकअप खराब लगता है.
ऐसे में हम आपको आईशैडो लगाने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप सही तरीके से आईशैडो लगा सकती हैं और अपने आई मेकअप लुक को परफेक्ट बना सकती हैं.
आईशैडो लगाने से पहले अपनी आईलिड पर प्राइमर लगाएं.
इससे न केवल आपके शैडो की इंटेंसिटी बढ़ती है, बल्कि ये लंबे समय तक टिका भी रहता है
आंखों को अट्रैक्टिव देने के लिए डाइमेंशन क्रिएट करना जरूरी है. इसके लिए डार्क और लाइट, शिमरी और मैट शेड्स वाली आईशैडो इस्तेमाल कर सकती हैं.
सबसे पहले क्रीज पर मैट ट्रांजिशन शेड्स लगाएं, फिर डार्कर मैट शेड को आउटर कॉर्नर पर अप्लाई करें. इसके बाद हल्का शिमरी शेड्स अप्लाई करें.
ग्लिटर अप्लाई करने के लिए ब्रश को थोड़ा गीला कर लें और इसके बाद इससे आईशैडो लगाएं.
ऐसा करने से आपका आई मेकअप पैची नहीं दिखेगा और आपकी ग्लिटरी आइज काफी संदर लगेंगी.
इन स्टेप्स को फॉलो कर आईशैडो अप्लाई करने में आपको काफी हद तक मदद मिल सकती है.