दिवाली के पहले इन ट्रिक्स से घर का कोना-कोना करें साफ, थकावट भी नहीं होगी

16 Oct 2024

aajtak.in

दिवाली आने वाली है. कई घरों में सफाई शुरुआत युद्धस्तर पर शुरू हो चुकी है.

ऐसे में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे, जिससे आप बिना हाथ को गंदा किए अपने घर के एक-एक कोने की सफाई आसानी से कर सकते हैं.

अगर आप नौकरी पेशा हैं तो शायद आपको घर की सफाई के लिए छुट्टी नहीं मिल रही होगी. इसका भी उपाय हम लेकर आए हैं.

सबसे पहले पहले ग्लव्स पहन लें. अगर आपको धूल या सफाई में यूज होने वाले सोप से एलर्जी है तो बचे रहेंगे. साथ ही हाथ भी गंदे नहीं होंगे.

सफाई की शुरुआत एक रूम से करना शुरू करें. उस रूम के सारे बेकार पड़े सामान को बाहर निकाल फेंक दें.

फिर  वैक्यूम क्लीनर  की मदद से उस रूम के हर एक कोने की सफाई अच्छे से करें. हाथ की बजाय वैक्यूम क्लीनर से घर की सफाई करने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.

अगर आप दो बीएचके घर में रहते हैं और सफाई में ज्यादा वक्त लग रहा है तो टार्गेट रख लें. रोज ऑफिस से आने के बाद ,सिर्फ एक रूम की सफाई करें.

अगले दिन दूसरे रूम की. फिर ऐसे ही किचन, वाशरूम, हॉल, बॉलकनी की सफाई करें.ऐसा करते हुए आप मुश्किल से 3-4 दिन में पूरे घर की सफाई आराम से कर लेंगे.

अगर आपके घर की कांच खिड़कियां गंदी हैं तो आप  स्पंज की मदद से फिर क्लिनर को दरवाजे पर लगाकर इसे अच्छी तरह साफ कर सकते हैं.