gff74d375b 1704010071

एसिडिटी के चलते हो रहा तेज सिरदर्द, ऐसा करने पर तुरंत मिलेगी राहत

AT SVG latest 1
g7b4ea0183 1704010069

आपके सिर में दर्द कई कारणों की वजह से हो सकता है. 

g45315fde1 1704010187

सिर में होने वाले दर्द की एक वजह गैस हो सकती है.

g9bb623df8 1704010187

गैस्ट्रिक सिरदर्द अपच या अन्य सामान्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याओं जैसे एसिडिटी और गैस के कारण होता है.

acidity989899889

दरअसल, हमारे पेट और दिमाग के बीच एक गहरा  लिंक होता है. 

acidity 1

दरअसल गैस और एसिडिटी के चलते कई बार जरूरी मात्रा में खाना आपके शरीर तक नहीं पहुंच पाता है.

g9b7c30bd6 1704010066

इस वजह से सिरदर्द की समस्या शुरू हो जाती है. हम आपको यहां बताएंगे किन तरीकों से गैस की वजह से होने वाले सिर दर्द से आप बच सकते हैं.

g58e01e5db 1704010355

इस दौरान आप नींबू पानी का सेवन कर सकती हो. इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं.

g6c0f0a5b4 1704010383

गुनगुने पानी में एक नींबू का रस मिलाकर पिएं. यह गैस के कारण होने वाले सिरदर्द को को रोकने में मदद करेगा.

woman sitting exercise mat with crossed leg drinking water from bottle

सिरदर्द का एक सबसे बड़ा कारण पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन ना करना भी होता है.

mineral water

रोजाना भरपूर मात्रा में 10 से 12 गिलास पानी का जरूर सेवन किजिए.

gd874c4b2a 1704010480

रोजाना 7-8 तुलसी के पत्तों को चबाने से सिरदर्द कम होता है. इसकी पत्तियों में एनाल्जेसिक गुण होते हैं जो आपके पेट और सिरदर्द दोने के लिए फायदेमंद है.