30 dec 2024
By- Aajtak.in
सर्दियों में कपड़ों का सूखना काफी मुश्किल होता है. बिना धूप के कपड़े लंबे समय तक ठीक से नहीं सूख पाते हैं.
अगर सर्दियों में धूप निकलती भी है तो वह अधिकतर दिनों में इतनी हल्की होती है कि कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए पर्याप्त नहीं होती है.
आपको भी अगर सर्दियों में धूप न निकलने की वजह से कपड़ों को सुखाने में परेशानी आ रही है तो कुछ ट्रिक्स काफी मददगार हैं.
सर्दियों में धूप नहीं है तो कपड़े सुखाने के लिए भी रूम हीटर काफी राहत पहुंचाने वाला साबित हो सकता है.
हीटर या ब्लोअर के इस्तेमाल से आसानी से कपड़े सूख सकते हैं. पहले एक साफ जगह कपड़ों को रखें और एक सीमित दूरी पर हीटर या ब्लोअर रख दें.
आपको कुछ ही देर में दिखने लगेगा कि कपड़े सूखने शुरू हो गए हैं. जो काम सर्दियों में 3 दिन में हो रहा वह काम 3 घंटे में हो जाएगा.
अगर आपको थोड़ा जल्दी कपड़ा सुखाना है तो आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. कपड़े सुखाने में यह बहुत काम आता है.
इसके लिए पहले कपड़े को हैंगर पर टांग लीजिए फिर हेयर ड्रायर को पकड़ कर उसके सामने चलाते रहिए. कुछ ही देर में कपड़ा सूख जाएगा.
आप पंखे का उपयोग करके भी कपड़ों को जल्दी सुखा सकते हैं. इसके लिए कपड़ों को एक बड़ी जगह पर फैला दें और पंखा चालू कर दें.