डिमेंशिया के शुरुआती स्टेज में पहुंच चुके हैं आप, नहाते वक्त ऐसे होगी पहचान

अगर आप अक्सर अपनी रखी हुई चीजों की जगह भूल जाते हैं. किसी पहचान के व्यक्ति का नाम भी दिमाग से उतर जाता है.

आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो हो सकता है कि आप डिमेंशिया नाम की बीमारी के पहले स्टेज में प्रवेश कर चुके हैं.

 बुजुर्गों के साथ-साथ अब युवा भी डिमेंशिया से ग्रस्त होने लगे हैं.

वैसे तो डिमेंशिया का कोई खास इलाज नहीं है, लेकिन अगर समय रहते इसके लक्षण पता चल जाए तो इस बीमारी के प्रोसेस को स्लो किया जा सकता है.

Credit: Credit name

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के एक अध्ययन के मुताबिक नहाते वक्त डिमेंशिया के लक्षणों की पहचान आसानी से किया जा सकता है.

बता दें कि सूंघने की क्षमता में बड़ी गिरावट डिमेंशिया के शुरुआती लक्षणों में शामिल है.

नहाते समय आपके शैम्पू और शॉवर जेल को सूंघने दिक्कतें हो रही हैं तो समझ जाएं कि आप डिमेंशिया के पहले स्टेज में हैं.

यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ने इन अध्ययन में तकरीबन 515 बुजुर्गों पर ये अध्ययन किया.

 इसमें पाया गया कि डिमेंशिया के शुरुआती स्टेज में सबसे पहले सूंघने की क्षमता प्रभावित हुई.