ऐसे करें वुलन कपड़े स्टोर, नहीं होंगे खराब
सर्दियां आ चुकी हैं. अक्सर वुलन कपड़ों के रख-रखाव में दिक्कतें आती हैं, जिससे इनमें रोएं निकलने लगते हैं.
अगर आप भी अपने गर्म कपड़ों को खराब होने से बचाना चाहते हैं तो आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में.
ऊनी कपड़ों को हमेशा सूखे स्थान पर रखना चाहिए. लापरवाही के चलते कई बार हम बाथरूम में भी ऊनी कपड़े छोड़ देते हैं जो कि सही तरीका नहीं है.
जो ऊनी कपड़े आप उपयोग में ना ला रहे हों उन्हें धूप में सुखाकर अलमीरा में रखते जाएं.
कपड़ों को रखने से पहले अखबार बिछाएं उसपर कुछ नीम की सूखी पत्तियां रखें या फिनाइल की गोलियां डाल सकते हैं. इससे नमी नहीं रहेगी और आपके कपड़े सुरक्षित रहेंगे.
ऊनी कपड़ों को धुलने के लिए हमेशा लिक्विड डिटरजेंट का ही इस्तेमाल करना चाहिए. ऊनी और गर्म कपड़ों को मुलायम ब्रश से ही साफ करना चाहिए.
इसके अलावा, वुलन कपड़ों को धोने के लिए ईजी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें कि वाशिंग मशीन में भी ऊनी और गर्म कपड़ों को नहीं धोना चाहिए.
अक्सर सर्दियों में वुलन कपड़े सुखाने में दिक्कत आती है इसलिए नमी के कारण ऊनी कपड़ों में फंगस लग जाती है, जो सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
ऐसे में वुलन कपड़ों को धूप दिखाना जरूरी है.
गर्म कपड़ों को गर्म पानी में धुलने से कपड़े सिकुड़ जाने का खतरा रहता है. इसलिए इन्हें ठंडे पानी से ही धोना चाहिए.
ऊनी कपड़ों पर दाग लगने पर गुनगुने पानी में स्पिरिट मिलाकर धोएं. ध्यान रखें, पानी बहुत ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए.
ऊनी और गर्म कपड़ों को प्रेस करने के लिए हमेशा स्टीम आयरन का ही प्रयोग करना चाहिए.