12th December 2021 By: Meenakshi Tyagi

कच्चे दूध का इस्तेमाल बनाएगा त्वचा को ग्लोइंग

सर्दियों में त्वचा अक्सर रूखी और बेजान हो जाती है. 

ऐसे में ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन और भी ज्यादा खराब हो सकती है. 

पर क्या आप जानते हैं कि कच्चे दूध का प्रयोग करके आप आपकी स्किन को ग्लोइंग बना सकते हैं. 

ये झुर्रियों, महीन रेखाओं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करता है. 

ये धब्बों और निशानों से छुटकारा दिलाता है. त्वचा के लिए आप कच्चे दूध का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं आइए जानें.

कच्चे दूध में शहद, केसर और ग्ल‍िसरीन मिलाकर लगाने से स्कि‍न से जुड़ी प्रॉब्लम कम होने लगती है. 

दो चम्मच दूध में एक चम्मच केसर मिलाकर रख लें. इस पैक को चेहरे पर लगाएं. इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें.

कच्चे दूध के नियमित इस्तेमाल से बढ़ती उम्र के लक्षण कम नजर आते हैं.

इसके इस्तेमाल से कोलाजिन का प्रोडक्शन बढ़ता है जिससे त्वचा जवान और खूबसूरत नजर आती है.

दूध चेहरे का मॉइश्चर कम नहीं होने देता है. इसे लगाने से ड्राईनेस कम होती है.

भले ही आप सबसे अच्छी सनस्क्रीन लगाकर बाहर निकलें, बावजूद इसके टैनिंग तो हो ही जाती है. ऐसे में कच्चा दूध का फेसपैक लगाना फायदेमंद दोता है.

अगर आपके चेहरे पर झांइयां हो गई हैं तो कच्चे दूध का इस्तेमाल करें.

त्वचा में कसावट लाने के लिए भी कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More