26 December 2022

'तितलियां' गर्ल सरगुन मेहता वाइन पीकर भी हैं इतनी फिट, 34 की उम्र में लगती हैं 24 की

By: Mradul SIngh Rajpoot

सरगुन मेहता (Sargun mehta) का गाना 'तितलियां' हर किसी की जुबान पर चढ़ गया था.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

34 साल की सरगुन मेहता पंजाबी फिल्मों की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वह अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और फिटनेस रिलेटेड पोस्ट करती रहती हैं.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन की फिटनेस का सीक्रेट, उनकी डाइट और वर्कआउट रूटीन है.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

तो आइए सरगुन मेहता का फिटनेस सीक्रेट जान लीजिए...

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन स्ट्रिक्ट डाइट पर फोकस नहीं करतीं. वह उन चीजों को खाना पसंद करती हैं जो उन्हें पसंद है.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन की डाइट में हरी सब्जियां, राइस, चिकन, अंडे, होल ग्रेन, नट्स शामिल हैं जो उन्हें काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन मेहता के मुताबिक, जंक फूड खाने की आदत छोड़ने के बाद से उनके एब्स दिखने लगे हैं.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन मेहता को होम मेड पिज्जा, पास्ता, आइसक्रीम खाना काफी पसंद है जो वह चीट डेज में खाती हैं.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन ने इंस्टाग्राम पर शैंपेन पीते हुए कई फोटो शेयर किए हैं जिससे पता चलता है कि वह वाइन भी पीती हैं.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन हफ्ते में 4-5 दिन जिम में एक्सरसाइज करती हैं.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन के वर्कआउट रूटीन में हाई इंटेंसिटी एक्सरसाइज भी शामिल होती हैं. जिसमें बर्पी, जंप स्क्वॉट, टो-टच आदि होते हैं.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन स्टेप्स काउंट बढ़ाने के लिए मौका मिलने पर पैदल चलना पसंद करती हैं. 

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन काफी अच्छी डांसर भी हैं जो कि उनके लिए कैलोरी बर्न करने का सबसे अच्छा तरीका है.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)

सरगुन ने एक पर्सनल ट्रेनर हायर किया हुआ है जो उनकी डाइट और वर्कआउट का ख्याल रखता है.

(Credit: Instagram/Sargunmehta)