बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर झुर्रियां आना और स्किन का टाइट होना सामान्य बात है.
30 के बाद अक्सर लोगों में एजिंग के साइन नजर आने लगते हैं.
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि लंबे समय तक आपके चेहरे पर चमक बरकरार रहे और बुढ़ापे के निशान दूर रहें तो यहां हम आपको एक रामबाण उपाय बताएंगे.
दालचीनी एक ऐसा मसाला है जो खाने में स्वाद तो बढ़ाता ही है साथ ही में आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.
दालचीनी झुर्रियों और महीन रेखाओं से लड़ने में मदद करती है. यह नैचुरल एंटी-एजिंग कंपाउड है जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करता है.
दालचीनी आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को सुधारता है जो आपकी त्वचा की बनावट को और बेहतर बनाता है.
ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होने से आपकी त्वचा को मुलायम रहती है और उसकी इलास्टिसिटी भी अच्छी रहती है.
दालचीनी में पाए जाने वाले तत्व शरीर में मौजूद हानिकारक फ्री रैडिकल्स से लड़ते हैं जो एजिंग बढ़ाने के लिए जिम्मेदार होते हैं.
इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको एक कप पानी में आधा चम्मच दालचीनी का पाउडर उबालना है. इसके बाद इसे ठंडा कर पी सकते हैं. आप इसमें नींबू का रस और शहद भी मिला सकते हैं.