पुरुषों के लिए बेस्ट 10 हेयरस्टाइल

इस स्टाइलिश हेयरकट में साइड और पीछे के बालों को बारीक कर दिया जाता है और ऊपर के बड़े बालों से पफ बनाया जाता है.

द फेडिंग बज कट

ये हेयरकट हर व्यक्ति पर जंचता है. इसमें साइड के बालों को बारीक करके ऊपर के बालों से स्पाइक लुक दिया जाता है.

लो फेड स्पाइक्स

इसमें साइड कट बारीक होता है और ऊपर के बालों को बड़ा रखा जाता है. इसे आप वैक्स के साथ अच्छे से कैरी कर सकते हैं.

द क्रॉप टॉप

इस रफ एंड टफ लुक में साइड के बाल छोटे और ऊपर के बाल बड़े रखे जाते हैं. मिड में दोनों का स्लोप बनाकर लुक दिया जाता है.

द फेडेड मैस

नौजवानों के बीच में यह हेयरस्टाइल काफी लोकप्रिय है. इसे मेंटेन रखने के लिए वैक्स या जेल का इस्तेमाल करना पड़ सकता है.

द मैड मैन लुक

ये हेयरस्टाइल ज्यादातर फॉर्मल तरीके से कट और स्टाइल किया जाता है. ये नीचे स्किन की तरफ जाते हुए फेड होता जाता है.

स्वीप बैक हाई फेड

टैक्सचर्ड फिलहाल टॉप ट्रेंडिंग हेयरस्टाइल है. ये हेयरस्टाइल ऑफिस, फंक्शन, पार्टी सभी जगह अट्रैक्टिव लगता है.

टैक्सचर्ड स्पाइक्स फेड

इस स्टाइल में मेंस के माथे के ऊपर बालों को लंबा रखा जाता है, जबकि उससे पीछे के बालों को हल्का सा मोड़ दिया जाता है.

टैक्स्चर्ड क्विफ

हेड टॉप पर बालों की थोड़ी सी लेंथ के साथ फेड कर्ली हेयर वाले लड़कों के लिए ये बेस्ट हेयरकट माना जाता है.

कर्ली हेयर मिड फेड

लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...