प्रोटीन की कमी दूर करेंगे ये 10 वेजिटेरियन फूड्स

By: Pooja Saha 15th August 2021

सोयाबीन: सोयाबीन में अंडे और मीट से भी ज्यादा प्रोटीन होता है. 100 ग्राम सोयाबीन में लगभग 50 ग्राम होता है.

पनीर: पनीर भी प्रोटीन फूड्स में बेस्ट है. 100 ग्राम पनीर में 18 ग्राम के करीब प्रोटीन होता है.

मूंगदाल: दाल प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स है. 100 ग्राम मूंगदाल में लगभग 22 ग्राम पाया जाता है.

बादाम: प्रोटीन के लिए बादाम खाना बेहद जरूरी है. 100 ग्राम बादाम में लगभग 21 ग्राम होता है.

काजू: सिर्फ 100 ग्राम काजू में लगभग 18 ग्राम प्रोटीन पाया जाता है.

दूध: दूध सेहत के लिए बहुत जरूरी है. एक लीटर दूध में लगभग 40 ग्राम प्रोटीन होता है. 

स्प्राउट्स: 1 कटोरी स्प्राउट्स में लगभग 15 ग्राम प्रोटीन होता है. 

चना: 100 ग्राम चने में लगभग 15 ग्राम प्रोटीन होता है.

दही: रोजाना दही जरूर खाएं. 100 ग्राम दही में लगभग 11 ग्राम प्रोटीन की मात्रा होती है. 

ब्रोकोली: ब्रोकोली भी शरीर में प्रोटीन की भरपाई करती है. एक कप ब्रोकली में लगभग 3 ग्राम प्रोटीन होता है. 

सेहत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...