7 November 2022
(Credit: Instagram/GautamVij)

BB16: गौतम विज ने यूं घटाया था 40 किलो वजन, पहचानना मुश्किल

(Credit: Instagram/GautamVij)

'बिग बॉस 16' के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट गौतम विज (Gautam Vig) थे.

(Credit: Instagram/GautamVij)

गौतम विज टीवी एक्टर हैं. उन्होंने कई सीरियल्स और डेली सोप में भी काम किया है. 

(Credit: Instagram/GautamVij)

मॉडल के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाले गौतम विज ने कनाडा के बैंक में जॉब करते थे.

(Credit: Instagram/GautamVij)

2012 में जब गौतम इंडिया लौटे तब उनका वजन लगभग 120 किलो था.

(Credit: Instagram/GautamVij)

गौतम ने टीवी इंडस्ट्री में आने के लिए अपना वजन कम किया और अभी वह 80 किलो के हैं.

(Credit: Instagram/GautamVij)

गौतम पंजाबी फैमिली से हैं इसलिए उनके लिए डाइटिंग करना काफी मुश्किल था. 

(Credit: Instagram/GautamVij)

रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम ने कभी डाइटिंग नहीं की, बस फिजिकल एक्टिविटी को बढ़ा दिया.

(Credit: Instagram/GautamVij)

फिजिकल एक्टिविटी के लिए गौतम ने रनिंग, स्विमिंग और जिमिंग शुरू कर दी थी. 

(Credit: Instagram/GautamVij)

गौतम ने एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न करने के लिए मार्शल आर्ट क्लास भी ज्वाइन की थी. इससे मसल्स साइज और परफॉर्मेंस बढ़ाने में मदद मिली. 

(Credit: Instagram/GautamVij)

बाइसेप्स कर्ल गौतम की फेवरेट एक्सरसाइज है जिससे अपर आर्म का साइज और स्ट्रेंथ बढ़ाने में मदद मिलती है.

(Credit: Instagram/GautamVij)

पोस्ट वर्कआउट मील का गौतम खास ख्याल रखते थे और उबला हुआ चिकन खाते थे.

(Credit: Instagram/GautamVij)