लड़का बना खूबसूरत हीरोइन...पुरानी फोटो में पहचानना मुश्किल, मॉडर्न लुक वायरल

6 October 2023

Credit: Credit Name

ऐसे लोग जिनकी लैंगिक पहचान जन्म के समय दी गई पहचान से विपरीत होती है, उनके लिए ट्रांसजेंडर शब्द प्रयोग किया जाता है. वह अंदर से वैसा महसूस नहीं करते, जैसा वह ऊपरी शरीर से हैं.

ट्रांसजेंडर का मतलब

Credit: Instagram

कई ट्रांसजेंडर्स अपना लिंग मेडिकल सर्जरी के द्वारा चेंज करा लेते हैं. जैसे कुछ लड़की से लड़का बन जाते हैं तो कुछ लड़का से लड़की. 

मेडिकल सर्जरी से लिंग चेंज

Credit: Instagram

ऐसे ही एक ट्रांसजेंडर का नाम है, त्रिनेत्रा हलदर गुम्माराजू. वह पेश से एक्ट्रेस और डॉक्टर हैं. इसके साथ ही वह ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट भी हैं.

डॉक्टर हैं त्रिनेत्रा

Credit: Instagram

'मेड इन हेवन सीज़न 2' में एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाकर उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. 

फिल्मी करियर

Credit: Instagram

डॉ. त्रिनेत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया, 'जब मैं 4-5 साल की थी, मुझे समझ नहीं आता था कि मैं क्या हूं. लेकिन जब मुझे समझ आया कि ट्रांसजेंडर होने का क्या मतलब है तो मैंने अपने आपको समझाया.'

बचपन में समझ आ गया था

Credit: Instagram

डॉ. त्रिनेत्रा ने 21 साल की उम्र में लिंग सर्जरी करवाई थी. उन्हें हमेशा से ही लगता था कि वह लड़का नहीं हैं.

जेंडर चेंज सर्जरी

Credit: Instagram

2021 डॉ. त्रिनेत्रा ने कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल से एमबीबीएस की डिग्री ली और कर्नाटक की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बनीं. 

पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर

Credit: Instagram

डॉ. त्रिनेत्रा ने बताया था, 'मैं परिवार की पहली संतान थी लेकिन मैं लड़का होकर भी कभी लड़का नहीं बन पाई. मैं कभी वो काम नहीं कर पाई जो अक्सर लड़कों से करने की अपेक्षा की जाती है.'

लड़का नहीं बन पाई

Credit: Instagram

'ना मेरा मन खेलने में लगता था, ना किसी चीज में. मेरे पिताजी ने मुझे लड़के की तरह बनाने की हर संभव कोशिश की लेकिन उन्हें यह समझने में सालों लग गए कि मैं लड़का नहीं हूं.'

किसी चीज में मन नहीं लगा

Credit: Instagram

डॉ. त्रिनेत्रा सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े फोटोज शेयर करती रहती हैं.

फोटोज शेयर करती हैं

Credit: Instagram

डॉ. त्रिनेत्रा पर हर ड्रेस काफी जंचती है और वह हर तरह की ड्रेस को काफी अच्छे से कैरी करती हैं.

Credit: Instagram

डॉ. त्रिनेत्रा ने इंस्टाग्राम पर साड़ियों में भी फोटो शेयर किए हैं जिसमें उनका देसी अंदाज देखते ही बनता है.

Credit: Instagram

डॉ. त्रिनेत्रा वैसे तो हर साड़ी में काफी अच्छी लगती हैं लेकिन लाल और काली साड़ी में उनकी काफी तारीफ होती है.

Credit: Instagram

डॉ. त्रिनेत्रा शॉर्ट्स, मिनी ड्रेस, वन पीस भी पहनती हैं और उनमें काफी अच्छी लगती हैं. 

Credit: Instagram