ये घरेलू फेसपैक हटाएंगे आपके चेहरे से ब्लैकहेड्स

By: Meenakshi Tyagi  21st November 2021

त्वचा के रोम छिद्रों में जब गंदगी और तेल जम जाते हैं तो ब्लैकहेड्स बनने लगते हैं.

ब्लैकहेड्स से त्वचा खराब लगने लगती है.

ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल की बजाय इन्हें नेचुरल तरीके से हटाना ज्यादा सही रहता है. 

आइए जानते हैं ब्लैकहेड्स हटाने के ये आसान घरेलू उपाय.

बेकिंग सोडा ब्लैकहेड्स को भी दूर करने का काम करता है. 

2 चम्मच पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा घोलें. इस पेस्ट को 15-20 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें.

ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट ब्लैकहेड्स को साफ करते हैं.

पानी में सूखी ग्रीन टी के कुछ पत्ते डालकर पेस्ट बनाएं और इसे ब्लैकहेड्स पर लगाएं. 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें.

अंडे का सफेद भाग ब्लैकहेड्स को दूर करने में बहुत कारगर है. 

अंडे के सफेद भाग को एक चम्मच शहद में मिलाएं. चेहरे पर लगाकर कुछ समय बाद चेहरा धो लें.

टमाटर में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्किन से ब्लैकहेड्स को साफ करते हैं. सोने से पहले चेहरे पर टमाटर का पल्प लगाएं और सुबह उठकर चेहरा धो लें. 

1 चम्मच दालचीनी पाउडर में हल्दी और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट के बाद चेहरा धो लें. ये रोम छिद्रों में कसावट लाता है और डेड स्किन को हटाता है.

लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...