27 September 2022

खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर तुषार कालिया का फिटनेस सीक्रेट

(Credit: Instagram/Tusharkalia)
(Credit: Instagram/Tusharkalia)

'खतरों के खिलाड़ी 12' शो के विनर कोरियोग्राफर तुषार कालिया रहे है.

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

शो में उन्होंने स्टंट काफी अच्छे से किए, जिनमें उनके शरीर की ताकत का अहम योगदान रहा. 

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

तुषार कालिया की फिटनेस की बात करें तो वह किसी प्रोफेशनल एथलीट से कम नहीं लगते.

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

तुषार कालिया ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वह सुबह उठकर 2 गिलास गुनगुना पानी जरूर पीते हैं.

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

तुषार कालिया जिम तो जाते ही हैं लेकिन वह कुछ ना कुछ फिजिकल एक्टिविटी भी करते रहते हैं. 

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

कार्डियो, स्विमिंग वॉकिंग, रनिंग करना उन्हें काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

तुषार जिम में हैवी लिफ्टिंग करते हैं जिससे उन्हें मसल्स मास मेंटेन रखने में मदद मिली.

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

तुषार कालिया को अधिक कार्डियो करने की जरूरत इसलिए नहीं होती क्योंकि रोजाना कई घंटों तक डांस की प्रैक्टिस करते हैं जिससे उनकी कैलोरी बर्न हो जाती है. 

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

तुषार कालिया की पसंदीदा चीट मील की बात की जाए तो उन्हें पिज्जा खाना काफी पसंद है.

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

तुषार कालिया डाइट में हाई प्रोटीन वाली चीजें ही खाना पसंद करते हैं. जैसे चिकन, अंडे, पनीर, प्रोटीन शेक, दाल आदि.

(Credit: Instagram/Tusharkalia)

तुषार अपनी डाइट में फाइबर के लिए हरी-सब्जियां लेते हैं और रोज सुबह 1 गिलास जूस पीते हैं.

(Credit: Instagram/Tusharkalia)