(Image credit: Instagram/Rani chatterjee)

40 से अधिक उम्र की ये टीवी हीरोइनें हैं इतनी फिट, Age का अंदाजा लगाना भी मुश्किल

(Image credit: Instagram)


टीवी और फिल्मों के सेलेब्स को अपनी फिटनेस का ध्यान रखना काफी जरूरी होता है.

(Image credit: Instagram)


अगर वह फिट रहेंगे तो पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को काफी अच्छे से बैलेंस कर लेंगे. इससे उनका लुक, स्किन और फिटनेस भी कैमरे पर अच्छी दिखेगी.

(Image credit: Instagram)


टीवी की ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनकी उम्र तो 40 से अधिक हो गई है लेकिन उन्हें देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

(Image credit: Instagram)


तो आइए ऐसी कौन सी टीवी एक्ट्रेस हैं जो 40 से पार हैं और उनकी फिटनेस का राज क्या है यह जान लेते हैं. 

(Image credit: Instagram)


टीवी की फेमस एक्ट्रेस श्वेता तिवारी 42 साल की हैं लेकिन उनकी फिटनेस कमाल है. 

श्वेता तिवारी

(Image credit: Instagram)

क्लीन डाइट, वर्कआउट से श्वेता ने अपनी फिटनेस को बरकरार रखा है.

(Image credit: Instagram)


अनीता की उम्र भी 42 साल है लेकिन उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा लगाना मुश्किल है.

अनीता हसनंदानी

(Image credit: Instagram)

बच्चे को जन्म देने के बाद बच्चे के साथ आउटडोर एक्टिविटी, हेल्दी लाइफस्टाइल, क्लीन डाइट से अनीता इतनी फिट बनी हुई हैं.

(Image credit: Instagram)


51 साल की मंदिरा बेदी के 2 बच्चे हैं. वह 2 बच्चों की मां होने के बाद भी इतनी फिट हैं.

मंदिरा बेदी

(Image credit: Instagram)


योग, वेट ट्रेनिंग और हेल्दी डाइट से मंदिरा बेदी अपने आपको फिट रखती हैं.

(Image credit: Instagram)


नागिन सीरियल फेम आमना शरीफ भी 40 साल की हैं. उनकी उम्र पर किसी को यकीन नहीं होता.

आमना शरीफ

(Image credit: Instagram)


आमना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह रोजाना योग करती हैं और वॉक करने जाती हैं. इसके अलावा वह घर का बना खाना खाती हैं.

(Image credit: Instagram)


उर्वशी ढोलकिया यानी कसौटी जिंदगी के सीरियल की कोमोलिका की असल उम्र 43 साल है.

उर्वशी ढोलकिया

(Image credit: Instagram)

उर्वशी स्विमिंग, योग, कार्डियो, हाई प्रोटीन डाइट से अपने आपको फिट रखती हैं.

(Image credit: Instagram)

'अनुपमा' सीरियल फेम रूपाली गांगुली की उम्र 46 साल है. सालों से उनके लुक में कोई अंतर नजर नहीं आया है.

रूपाली गांगुली

(Image credit: Instagram)

ऑर्गेनिक चीजों का उपयोग, समय से खाना, स्ट्रेस ना लेना, वॉक करना रूपाली की फिटनेस का सीक्रेट है.

(Image credit: Instagram)

कश्मीरा शाह की उम्र पर तो कोई यकीन ही नहीं करता कि वह 50 साल की हो गई हैं.

कश्मीरा शाह

(Image credit: Instagram)

कश्मीरा वेट ट्रेनिंग, योग, कार्डियो एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट से अपने आपको फिट रखती हैं.

(Image credit: Instagram)

शमा सिकंदर 41 साल की हैं. वह बेहद खूबसूरत और फिट हैं.

शमा सिकंदर

(Image credit: Instagram)
(Image credit: Instagram)

शमा सिकंदर इंटरव्यू में बता चुकी हैं कि वह योग करती हैं और क्लीन डाइट लेती हैं. स्ट्रेस कम लेती हैं और 8 घंटे की नींद लेती हैं.