17 किलो वजन घटाकर 'संध्या की देवरानी' बनीं डीवा, तस्वीरें देख रह जाएंगे हैरान
एक जमाने के मशहूर टीवी सीरियल ‘दिया और बाती हम’ में मीनाक्षी राठी का किरदार निभाने वाली कनिका महेश्वरी को आज भी उस किरदार के लिए याद किया जाता है.
PC: Instagram
उस शो में कनिका एक-दम घरेलू महिला के किरदार में थीं लेकिन आज वो पूरी तरह बदल चुकी हैं.
PC: Instagram
उनका ट्रांसफॉर्मेशन देख आप उन्हें पहचान तक नहीं पाएंगे.
PC: Instagram
कनिका ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो पहले से काफी स्लिम और हॉट नजर आ रही हैं.
PC: Instagram
रिपोर्ट्स की मानें तो कनिका महेश्वरी ने दो साल में 17 किलो वजन घटाया है जिसके बाद वो काफी फिट नजर आने लगी हैं.
PC: Instagram
दरअसल कनिका ने कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के दौरान खुद पर काफी मेहनत की थी.
PC: Instagram
लॉकडाउन में उन्होंने अपने लुक्स पर काम किया और खूब वर्कआउट भी किया.
PC: Instagram
उनकी मेहनत रंग लाई और वो आज काफी फिट हैं.
PC: Instagram
कनिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इसके जरिए हमेशा अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं.
PC: Instagram
कनिका अपने फैन्स के साथ अपने फिटनेस वीडियो और तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं.
PC: Instagram
ये भी देखें
अक्षय कुमार की भांजी ने अपनी खूबसूरती का चलाया जादू, वाइट ड्रेस में लगीं 'अप्सरा'
पीरियड्स पर बोलीं जया किशोरी, बताया माहवारी में अचार से हाथ लगाने पर सच में खराब हो जाता है?
प्रेग्नेंसी में किस पोजिशन में सोना चाहिए? महीने के हिसाब से जानें
सुबह खाली पेट खाने चाहिए ये सप्लीमेंट्स, तभी मिल पाता है फायदा