प्रोफेशनल से पर्सनल तक, ऐसी है पराग की लाइफ

By: Siddharth Rai 30th November 2021

ट्विटर के नए सीईओ  पराग अग्रवाल का लाइफस्टाइल बहुत दिलचस्प है. 

पराग इस कंपनी में अबतक चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर की भूमिका में काम कर रहे थे.  लेकिन अब वे कैलिफोर्निया में कंपनी की कमान संभालेंगे.

Pic Credit: paraga Instagram 

पराग ने ट्विटर के नए CEO के रूप में जैक डोर्सी की जगह ली है. 

कंपनी के CEO के रूप में अपनी नियुक्ति के साथ ही पराग भारतीय मूल के सिलिकॉन वैली CEO के पूल में शामिल हो गए हैं. इसमें सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे नाम शामिल हैं.

Pic Credit: paraga Instagram 

पराग का जन्म और परवरिश भारत में हुई है. आईआईटी, बॉम्बे से पढ़ाई करने के बाद पराग करियर बनाने अमेरिका चले गए.

Pic Credit: paraga Instagram 

पराग ने आईआईटी-बॉम्बे से ग्रेजुएशन किया है. वे स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में  पीएचडी भी हैं. 

Pic Credit: paraga Instagram 

उन्होंने याहू और माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों में काम करने के बाद साल 2011 में ट्विटर ज्वॉइन किया था.

Pic Credit: paraga Instagram 

पराग ने विनीता अग्रवाल से शादी की है. वे पेशे से फिजीशियल हैं. 

Pic Credit: paraga Instagram 

पराग और विनीता ने अक्टूबर, 2015 में सगाई करने के बाद जनवरी, 2016 में शादी की थी.

Pic Credit: paraga Instagram 

विनीता स्टैनफोर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन में चिकित्सक और क्‍लीनिकल ​​प्रोफेसर हैं. दोनो ही सैन फ्रांसिस्‍को, कैलिफोर्निया में रहते हैं.

Pic Credit: paraga Instagram 

दंपति का एक छोटा बेटा है जिसका नाम अंश अग्रवाल है.

Pic Credit: paraga Instagram 

पराग का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर लगता है कि वो घूमने-फिरने के बहुत शौकीन हैं.

Pic Credit: paraga Instagram 
लाइफस्टाइल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More