इस देश ने पर्यटकों के लिए की बड़ी घोषणा, सबसे अधिक फायदा उठाएंगे भारतीय

18 Sep 2024

मध्य-पूर्व का देश संयुक्त अरब अमीरात तेजी से टूरिज्म हब बनता जा रहा है.  इसका शहर दुबई भारतीयों के बीच काफी लोकप्रिय है और हर साल लाखों की संख्या में भारतीय दुबई घूमने जाते हैं.

Credit- Freepik

अगर आप भी दुबई या यूएई के किसी शहर में घूमने जाना चाहते हैं तो आपकी यह यात्रा और आसान होने वाली है. इसलिए क्योंकि यूएई ने देश में आने वालों के लिए एक अहम घोषणा की है.

Credit- Freepik

यूएई की घोषणा के मुताबिक, अब वहां जाने वाले पर्यटकों को ई सिम दिया जाएगा जिसमें 10 जीबी डेटा मुफ्त मिलेगा. इससे नए देश में जाकर भी आपको अपने लोगों से जुड़े रहने में मदद मिलेगी.

Credit- Freepik

ई सिम को पर्यटक क्यू आर कोड स्कैनिंग और फेशियल रिकॉग्निशन के जरिए एक्टिवेट कर पाएंगे.

Credit- Freepik

यूएई के शीर्ष टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने बताया कि पर्यटक एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन डेस्क से क्लियरेंस मिलने के बाद ई सिम ले सकेंगे.

Credit- Freepik

ई सिम में मिलने वाला 10 जीबी डेटा एक दिन के लिए वैलिड होगा यानी एक दिन ही चलेगा.

Credit- Freepik

आंकड़े बताते हैं कि यूएई घूमने जाने वालों में सबसे अधिक भारतीय हैं. साल 2023 में कुल 22 लाख भारतीय पर्यटक यूएई पहुंचे थे.

यूएई जाने वालों में सबसे अधिक भारतीय

Credit- Freepik

यूएई जाने वाले भारतीय पर्यटकों की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि यूएई की ई-सिम की घोषणा का लाभ सबसे अधिक संख्या में भारतीय ही उठाएंगे.

Credit- Freepik

यूएई के शहर दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग बुर्ज खलीफा, भारतीयों के बीच सबसे लोकप्रिय है. दुबई के अलावा यूएई में आप राजधानी अबू धाबी, शारजाह जैसे शहरों में धूम सकते हैं.

Credit- Freepik