अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस के कारण उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं.
आए दिन उर्फी को बेहद ही अजीब कपड़ों में देखा जाता है जिनमें वह बोल्डनेस की हदें पार करती हुई नजर आती हैं.
कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में उर्फी ने बताया था कि वह एक समय पर काफी ज्यादा मोटी हुआ करती थी और रोजाना एक मीडियम चीज़ बर्स्ट पिज़्ज़ा खाती थी.
उर्फी ने यह भी बताया कि उनका चेहरा काफी ज्यादा मोटा था जिस कारण उन्हें ऑडिशन में लीड रोल नहीं मिल पाता था.
उर्फी ने बताया कि पतला दिखने के लिए उन्होंने अपनी डाइट से कार्ब्स और शुगर को पूरी तरह से हटा दिया.
उर्फी ने ये भी बताया कि वह अपने दिन का आखिरी मील दोपहर 3 या 4 बजे के आसपास लेती हैं और उसके बाद फास्टिंग करती हैं.
इस स्ट्रिक्ट डाइट के अलावा, कार्ब्स बर्न करने के लिए उर्फी रनिंग भी करती हैं.
बॉडी को अंदर से डिटॉक्स करने के लिए उर्फी सुबह उठते ही नीम के जूस के दो शॉट्स पीती हैं.
इसके अलावा उर्फी सुबह उठते ही खाली पेट एक कप गर्म पानी में नींबू का रस मिलाकर पीती हैं.
उर्फी का डाइट प्लान काफी फ्लेक्सिबल है. उर्फी हर वो चीज खाती हैं जो उन्हें पसंद है.